
Number of patients recovered from coronavirus crosses 76 lakh
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की सख्या 76 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में 490 लोगों का इजाफा हो चुका है। खास बात तो ये है कि एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में इनकी संख्या 5.5 लाख के नीचे आ चुकी है। यह तमाम आंकड़े सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर 24 घंटे में कोरोना वायरस को लेकर किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं।
भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
- देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 82,67,623।
- ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 38,310।
- देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 5,41,405।
- देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 20,503।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 76,03,121।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 58,323।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,23,097।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 490।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 11,17,89,350।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 10,46,247।
Updated on:
03 Nov 2020 10:32 am
Published on:
03 Nov 2020 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
