
राकेश टिकैत
नई दिल्ली। कृषि आंदोलन को लेकर प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को सरकार से होने वार्ता को लेकर कोई उत्साह नहीं जताया है। उन्होंने कहा कि कल भी हम सरकार से बात करेंगे लेकिन उम्मीद नहीं है कि कुछ हल निकलेगा। 26 जनवरी को हम दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। सरकार की जहां परेड होती है हम वहां नहीं जाएंगे।
बीते कई दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रह हैं। उनकी मांग है कि नए कृषि कानून को सरकार तुरंत वापस ले। इससे कम पर किसान कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं। राकेश टिकैत ने साफ किया है कि कानून वापस से कम कुछ भी उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा क्लॉज पर चर्चा वो करेगा जिसे कानून में संशोधन कराना हो। ये हमारा सवाल है ही नहीं सरकार को ये तीनों कानून खत्म करने पड़ेंगे। आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि आंदोलन को खत्म करने को लेकर करीब 10 दौर की वार्ता हो चुकी है। सरकार पूर्ण रूप से अड़ियल रुख अपना रही है।
Published on:
18 Jan 2021 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
