
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के कड़े विरोध के बाद अब पहली बार कुछ अच्छा होता दिख रहा है। दरअसल, पंजाब में फिल्म पद्मावती को हरी झंडी मिल गई है। ट्रेलर लांच के बाद से ही उस पर विवादों का सिलसिला शुरू हो गया था। कुछ ही समय में विवाद इतना बढ़ गया कि फिल्म के रिलीज की तारीख भी आगे बढ़ानी पड़ गयी। इतने कड़े विरोध के बाद अब आखिरकार फिल्म निर्माताओं के लिए अच्छी खबर आयी है। पंजाब सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि उनके राज्य में पद्मावती रिलीज पर कोई रोक नहीं होगी।
सीएम ने रिलीज को दी अनुमति
खबरों कि माने तो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उनके राज्य में फिल्म के रिलीज पर कोई रोक नहीं लगायी जायेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म निर्माताओं की जिम्मेदारी है कि वो यह बात सुनिश्चित करें की फिल्म में इतिहास के तथ्यों को सही तरह से दर्शाया गया है।
तथ्यों की साथ छेड़छाड़ नहीं हुई है तो दिखायी जायेगी फिल्म
उन्होंने आगे कहा की पंजाब में किसी भी फिल्म का प्रदर्शन किया जा सकता है, बशर्तें फिल्म से किसी के धार्मिक संवेदना को ठेस न पहुंचे। उन्होंने का पंजाब सरकार ने हमेशा हर क्षेत्र को आगे बढ़ने में मदद की है। उन्होंने यह भी कहा कि ' हर ऐतिहासिक तथ्यों के अलग-अलग के लिए अलग-अलग अवधारणाएं होती हैं, लेकिन किसी भी तथ्यों को पूरी तरह से झूठला देना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता'।
धमकी देने वालो पर हो उचित कार्यवाई
अमरिंदर सिंह ने उन सभी समूहों की निंदा की जो फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करते हुए धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा की ऐसे गंभीर बयान देने वालो के खिलाफ सरकार को उचित कार्यवाई करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा 'ऐसे लोगो को(धमकी देने वालों को) सलाखों के पीछे होना चाहिए यह आजाद देश है, यहां सबको अपना कारोबार करने की स्वतंत्रता है।'
अफवाहों की चलते हो रहा था फिल्म की खिलाफ विरोध
आपको बता दें की संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की विरोध में कई समूहों ने मोर्चे खोले थे। उन्होंने यह दावा किया था फिल्म में अल्लाउद्दीन खिल्जी और रानी पद्मावती की बीच कुछ काल्पनिक दृश्य है। हालांकि बाद में भंसाली ने खुद एक वीडियो जारी कर इन बातों को अफवाह बताया और यह साफकिया की ऐसा कोई दृश्य फिल्म में नहीं है।
Published on:
10 Dec 2017 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
