
Deadly bombs made in Jabalpur increase the strength of Indian Air Force
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार को बालाकोट में घुसकर जैश के आतंकी अड्डे को ध्वस्त करने की कार्रवाई के एक दिन बाद पाकिस्तानी वायुसेना का कई विमान आज भारतीय सीमा में घुस आया। पाक वायुसेना का विमान कुछ पलों के लिए जम्मू और कश्मीर के राजौरी (नौशेरा सेक्टर) में दिखाई दिया। पाकिस्तानी सेना की ये हरकत भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन है। इसे ताजा हालातों में बड़ी घटना माना जा रहा है। लेकिन जैसे ही भारतीय वायुसेना ने जैसे ही एक्शन मोड में आई पाकिस्तानी वायुसेना को विमान नौशेरा से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
जवाबी कार्रवाई के डर से भागा विमान
पाकिस्तानी वायुसेना का एक विमान राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में रडार पर दिखते ही भारतीय वायुसेना एक्शन मोड में आ गई थी। लेकिन कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी विमान भाग नौशेरा सेक्टर से पाक अधिकृत कश्मीर की ओर भाग गया। पाक के इस हरकत के बाद पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर, लेह, लद्दाख और कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि कुछ देर पहले भारतीय मिग विमान बडगाम क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। अब इस बारे में पाकिस्तान मीडिया में दावा किया जा रहा है कि उसे पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मार गिराया है।
श्रीनगर जा रहे विमान को वापस बुलासा
इस घटना के बाद जम्मू और कश्मीर की ओर जा रहे सभी विमानों की उड़ान को तत्काल प्रभाव से रोग दिया गया। श्रीनगर की ओर जा रहे एक ऐसे ही विमान को रास्ते से वापस बुला लिया गया है।
Updated on:
27 Feb 2019 01:12 pm
Published on:
27 Feb 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
