
नियंत्रण रेखा पर दिखी ड्रोन जैसी संदिग्ध चीज।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से लगे नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच पाकिस्तानी ड्रोन आसमान में शनिवार को दिखाई दी। ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सुरक्षा बल के सतर्क होते ही ड्रोन वापस पाक सीमा क्षेत्र में चली गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आसमान में उड़ने वाली चीज ड्रोन थी या कुछ और। जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी पर ड्रोन जैसी चीज दिखाई दी।
एलओसी पर सेना सतर्क
बता दें कि नगरोटा आतंकी हमले के 3 दिन बाद पुंछ के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसी थी। पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन पर मेंढर और मनकोट सेक्टर में शनिवार देर शाम सवा पांच बजे सेना की नजर पड़ी। काफी देर तक नजर आने के बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में वापस चली गई। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को जब इस बात पर शक हुआ तो सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को कहीं कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
Updated on:
22 Nov 2020 01:38 pm
Published on:
22 Nov 2020 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
