विविध भारत

बारामूला में नाकाम साजिश के बाद पुंछ में फायरिंग, दागे मोर्टार

भारत द्वारा उरी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है

2 min read
Oct 03, 2016
indian army

नई दिल्ली। भारत द्वारा उरी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। उसकी बौखलाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि उसने पिछले 24 घंटे में ही तीन बार पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश की और सीजफायर का उल्लंघन किया। पाक सेना की इन तीनों कोशिशों बुरी तरह नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया।

बारामूला में किया सेना के कैंप पर हमला
रविवार रात जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले के लिए उन्होंने खुद को दो ग्रुप में बांट कर दो अलग-अलग हिस्सों से सेना के मुख्यालय में घुसने की कोशिश की लेकिन सेना की कड़ी चौकसी के चलते वो कैंप में नहीं घुस पाएं। इस हमले में 2 आतंकी मारे गए जबकि बाकी आतंकी झेलम के जरिए भागने में सफल रहा। इस ऑपरेशन में सेना का भी एक जवान शहीद हुआ जबकि एक जवान गंभीर रूपसे घायल हो गया।

गुरदासपुर में भी की घुसपैठ की कोशिश
बारामूला की नाकाम कोशिश के बाद आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटी BSF चौकी पर फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 8 से 10 घुसपैठिए गुरदासपुर के चकरी गांव में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ चौकी पर फायरिंग की। बीएसएफ ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी कर उनके इस प्रयास को नाकाम कर दिया। बीएसएफ आईजी अनिल पालीवाल के मुताबिक घुसपैठ की आशंका के चलते गोलीबारी की गई। खबर ये भी है कि गुरदासपुर में दोरांग्ला गांव में 8 से 10 संदिग्धों के नजर आने के बाद पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पंजाब के 1000 गांवों को खाली कराया गया है।

पूंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन
इसके बाद सोमवार को ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ के शाहपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की। इस दौरान पाकिस्तान ने मोर्टार के कई गोले भी दागे। हालांकि पाक सेना की इस कोशिश को भी भारतीय सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब देते हुए नाकाम कर दिया।

पाक ने रेंजर्स की वर्दी में तैनात किए जवान
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजस्थान से सटी सीमा पर सैन्य हलचल बढ़ गई है। पाकिस्तान ने रेंजर्स की वर्दी में सीमा पर सेना के जवानों को तैनात किया है। सीमा के पास पाकिस्तान के ड्रोन मंडराते देखे गए हैं। बीएसएफ हालात पर नजर रखे हुए है। सेना से हर सूचना साझा की जा रही है। सीमा से सटे गांवों के लोगों से इलाका खाली करने को लेकर तैयार रहने को कहा गया है।

अधिकारियों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स की चौकियों में हलचल बढ़ गई है। वहां पर वाहनों की आवाजाही भी तेज हुई है। बीएसएफ की तुलना में पाक रेंजर्स की सीमा चौकियों के बीच की दूरी बहुत ज्यादा है। ऐसे में पाकिस्तान सीमा पर अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। वहीं सीमा के पास पाकिस्तान के यूएवी मंडराते देखे गए हैं। इनकी मदद से पाकिस्तान भारतीय इलाके में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश कर रहा है।

Published on:
03 Oct 2016 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर