
पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारतीय सेना दे रही मुहंतोड़ जवाब
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की, जिसके चलते दो नागरिक मामूली रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार शाम छोटे हथियारों और मोर्टार के जरिए करनाह सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। पुलिस ने कहा, "भारतीय सैनिकों ने इसका करारा जवाब दिया और दोनों पक्षों की ओर से कुछ देर तक गोलीबारी जारी रही। घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" इलाके की घेराबंदी कर मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से कश्मीर के तंगधार में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। कुपवाड़ा के पास मौजूद इलाके में पाकिस्तान की ओर से आए आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की।
वाजपेयी के निधन पर की थी नापाक हरकत
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के तुरंत बाद भी सीमा पर सीजफायर तोड़ा। पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर के चकन दा बाग में गोलीबारी की. हालांकि भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गुरुवार को दोनों देशों के बीच अचानक हुई डीजीएमओ की बातचीत में पाकिस्तान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ रोकी जाएगी. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष मेजर जनरल साहिर शमशद मिर्जा से हॉटलाइन के जरिए बातचीत की। उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद की जाएगी।
पाक सेना की ओर से की जा रही फायरिंग
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से लगातार नापाक हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है। आए दिन जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सेनाओं की ओर से भारतीय जवानों को निशाना बनाया जाता है। हालांकि भारतीय सेना के आगे लगातार पाकिस्तान सेना ढेर हो जाती है।
Published on:
18 Aug 2018 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
