18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई की तर्ज पर हो सकता है गुजरात चुनाव में आतंकी हमला

खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पाकिस्तान 26/11 की तर्ज पर गुजरात चुनाव में भीड़भाड़ वाले एरिया में आतंकी हमला करवा सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Dharmendra Chouhan

Oct 27, 2017

Pakistans ISI target Gujarat Assembly Election 2017

अहमदाबाद. नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव के दौरान मुंबई की तर्ज पर 26/11 जैसा हमला हो सकता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI यह हमला समुद्री रास्ते के माध्यम करवा सकती है। हमारी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ऐसी आशंका इसलिए क्योंकि पिछले दिनों पाकिस्तान ने ऐसी गतिविधियों को अंजाम दिया है। पिछले दिनों गुजरात स्थित अंतराष्ट्रीय समुद्री सीमा में पाकिस्तान के सैनिकों ने भारतीय मछुआरों से उनके पहचान पत्र और समुद्री उपकरण छीन लिए थे। एजेंसियों को आशंका है कि वे इनका इस्तेमाल आतंकी हमले में कर सकते हैं। गुजरात चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं। वहीं कांग्रेस सोनिया गांधी और राहुल की की कई रैलियां और कार्यक्रम हो सकते हैं। इनमें लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है। हमला ऐसी भी भीड़ वाले कार्यक्रम में होने की आशंका है। यही कारण है कि एजेंसियां इसे बेहद गंभीरता से ले रही हैं।

हमारी चार नौकाओं को पकड़ा, उपकरण और पहचान पत्र छीने
पिछले दिनों पोरबंदर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने चार नौकाओं को पकड़ा था और बाद में उन्हें छोड़ दिया था। दरअसल अरब सागर में सीमा रेखा स्पष्ट नहीं है, इसलिए अक्सर मछुआरे चले जाते हैं। भारत और पाक के तटरक्षक एक-दूसरे के मछुआरों को पकड़ लेते हैं या पूछताछ करके छोड़ देते हैं। इन चार नावों के साथ भी ऐसा ही हुआ था। पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी तट रक्षकों ने उनके यूनिक आईडी उपकरण और पहचान पत्र छीन लिए थे। यूआईडी उपकरण वे होते हैं जो रजिस्टर्ड होते हैं। यह उपकरण समुद्र में भारतीय तटरक्षकों को बताते हैं कि संबंधित नाव में भारतीय नागरिक (मछुआरे) हैं। आशंका जताई जा रही है कि ऐसे ही उपकरणों का उपयोग कर गुजरात में आतंकी हमला हो सकता है।

बॉयोमीट्रिक पहचान पत्र दिए जाते हैं
नौकाओं और मछुआरों को बॉयोमीट्रिक कार्ड समुद्री पुलिस और मत्स्य पालन विभाग द्वारा दिए जाते हैं। इनका इस्तेमाल नाव और मछुआरों की पहचान के लिए किया जाता है। पिछले चार से पांच साल में गुजरात में मछुआरों को करीब दो लाख बॉयोमीट्रिक कार्ड जारी किए गए हैं। राज्य के चारों के समुद्री इलाके में पाकिस्तान एजेंसियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। पाकिस्तान समुद्री रास्ते का इस्तेमाल अब तक तस्करी के लिए करता रह है।

साल की शुरुआत में पकड़े हमारे मछुआरे
दिसंबर 2014 में पोरबंदर में भारतीय तटरक्षकों ने नशीले पर्दार्थ ला रही एक पाकिस्तानी नाव को उड़ा दिया था। साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने 70 से अधिक नौकाओं के 400 से अधिक मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है। 26 अप्रैल को कम से कम 23 गुजरात मछुआरों को कच्छ के जाखौ तट से सीमा के पास पीएमएसए ने अपनी चार नावों के साथ पकड़ लिया था। अप्रैल में पीएमएसए ने 42 मछुआरों को अपनी सात नौकाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया था। 26 मार्च को भी पाकिस्तानी एजेंसी ने 100 से अधिक भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार 19 नौकाओं पर कब्जा कर लिया था।