28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे फेसबुक के शीर्ष अधिकारी, पारदर्शिता पर होगी बातचीत

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय स्थायी समिति आज फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेगी।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Mar 06, 2019

news

दिल्ली: संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे फेसबुक के शीर्ष अधिकारी, पारदर्शिता पर होगी बातचीत

नई दिल्ली। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय स्थायी समिति आज फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेगी। इस दौरान सोशल मीडिया पर नागरिक अधिकारों की रक्षा को लेकर भी बातचीत होगी। आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फेसबुक देश में राजनीतिक विज्ञापनों में पारदर्शिता लाने के लिए एक नया टूल लाया है। इसके तहत भारत में फेसबुक पर कोई भी राजनीतिक विज्ञापन चलाने वाले को प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपनी पहचान और लोकेशन व पब्लिश्ड बाई या पेड फॉर बाई का शीर्षक लगाना होगा। भारत और दक्षिण एशिया में फेसबुक के सार्वजनिक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल ने हाल ही में कहा था कि इस टूल में भारतीयों के लिए कुछ विशिष्ट फीचर दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश: शिमला के गांव में लगी भीषण आग, 7 घर जलकर हुए राख

अयोध्या विवाद को मध्यस्थता से निपटाने के मसले पर आज बड़ा फैसला सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट

फेसबुक और इसकी सहयोगी इकाइयों व्हाट्सएप तथा इंस्टाग्राम द्वारा नागरिक अधिकारों के लिए उठाए गए कदमों की सुनवाई कर रही सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के समक्ष फेसबुक अपने ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी के उपाध्यक्ष जोएल कैप्लेन को भेज रहा है। यह सुनवाई छह मार्च को होगी। सूत्रों के अनुसार फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध संपादक अजीत मोहन तथा सार्वजनिक नीति और कार्यक्रम निदेशक आंखी दास भी उनके साथ होंगे।

कश्मीर: पाकिस्तान ने राजौरी में फिर की गोलीबारी, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग या मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग इस सुनवाई के लिए भारत नहीं आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार समिति द्वारा समन भेजे जाने के बाद फेसबुक पर यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों को संसदीय समिति को बताने के लिए फेसबुक के अधिकारी छह मार्च को पेश होंगे।