नई दिल्लीPublished: Jul 30, 2021 04:29:00 pm
Anil Kumar
Pegasus Snooping Case: कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पेगासस जासूसी मामले पर वरिष्ठ पत्रकार एन. राम की याचिका को लेकर मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना की बेंच के सामने मुद्दा उठाया। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि वे इस मामले को अगले हफ्ते सुनेंगे।
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Snooping Case) पर जारी सियासी तकरार के बीच अब देश की सर्वोच्च अदालत अगले हफ्ते से इसपर सुनवाई शुरू करेगी। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग कर रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।