24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेप्सीको इंडिया से कई उच्च अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

रिसर्च एवं डिवेलपमेंट विभाग के सीईओ रहे टीएसआर मुरली के इस्तीफे देने के बाद कंपनी में शीर्ष स्तर के अधिकारियों की कमी हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jul 04, 2015

Pepsico India

Pepsico India

मुंबई। पेय
पदार्थ बनाने वाली कंपनी पेप्सीको की भारतीय इकाई पेप्सीको इंडिया में इन दिनों
उच्च अधिकारियों की कमी हो गई हैं। कंपनी के रिसर्च एवं डिवेलपमेंट विभाग के सीईओ
रहे टीएसआर मुरली के इस्तीफे देने के बाद कंपनी में शीर्ष स्तर के अधिकारियों की
कमी हो गई है।

मुरली ही कंपनी के वह अधिकारी हैं जिन्होंने कंपनी के चर्चित
उत्पादों कुरकुरे और अलिवा को लॉन्च किया था। भारत में कंपनी के फूड प्रॉडक्ट्स को
लॉन्च कराने और उन्हें घर-घर तक पहुंचाने में मुरली की अहम भूमिका थी। कंपनी में
प्लैनिंग ऎंड स्ट्रैटजी विभाग में सीनियर डायरेक्टर मेघनाद मित्रा और कॉरपोरेट
मामलों के निदेशक सुनील दुग्गल ने भी बीते दिनों कंपनी के पदों से इस्तीफा दे दिया
था। दुग्गल की सरकार औक पेप्सी के साथ तालमेल स्थापित कराने में अहम भूमिका थी।


उच्च अधिकारियों ने ऎसे समय पर कंपनी छोड़ी है, जबकि पेप्सीको भारत में
सॉफ्ट ड्रिंक्स की बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है। पेप्सीको इंडिया के
प्रवक्त ने बताया कि भले ही इन दिनों कंपनी को सीनियर और मिडिल लेवल पर अधिकारियों
की कमी हो, लेकिन हम जल्द ही इस कमी को पूरा कर लेंगे। हमने पिछले कुछ सालों में एक
अच्छी टीम बनाई थी, और हम दोबारा एक बेहतर टीम बनाएंगे। कंपनी के मार्केटिंग और
सेल्स विभाग में भी कुशल अधिकारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। भारत में
पेप्सी समेत तमाम कोल्ड ड्रिंक्स निर्माता कंपनियों को बिक्री में गिरावट का सामना
करना पड़ रहा है।

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग