उच्च अधिकारियों ने ऎसे समय पर कंपनी छोड़ी है, जबकि पेप्सीको भारत में
सॉफ्ट ड्रिंक्स की बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है। पेप्सीको इंडिया के
प्रवक्त ने बताया कि भले ही इन दिनों कंपनी को सीनियर और मिडिल लेवल पर अधिकारियों
की कमी हो, लेकिन हम जल्द ही इस कमी को पूरा कर लेंगे। हमने पिछले कुछ सालों में एक
अच्छी टीम बनाई थी, और हम दोबारा एक बेहतर टीम बनाएंगे। कंपनी के मार्केटिंग और
सेल्स विभाग में भी कुशल अधिकारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। भारत में
पेप्सी समेत तमाम कोल्ड ड्रिंक्स निर्माता कंपनियों को बिक्री में गिरावट का सामना
करना पड़ रहा है।