
जो बाइडेन और कमला हैरिस
नई दिल्ली। जो बाइडेन ने बुधवार को 46वें अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। उनके बाद कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं को बधाई संदेश दिया। शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने साथ काम करने की बात कही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जो बाइडन के अमरीकी राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि अमरीका में लोकतंत्र का नया अध्याय शुरू हो चुका है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर अमरीका के साथ रणनीतिक रिश्तों को मजबूती देने की बात कही है। पीएम ने कहा,मैं उन्हें सफल टर्म की शुभकामनाएं देता हूं। हम साझा चुनौतियों और वैश्विक शांति-सुरक्षा के लिए साथ खड़े हैं।
लोकतंत्र के नए अध्याय की शुरूआत
राहुल गांधी ने ट्वीट कर अमरीका को उसके लोकतंत्र के नए अध्याय की बधाई दी। राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं भी दीं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि हमारे सभी नेता 78 साल के जो बाइडन को देख रहे होंगे जो अमरीकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं। उन्होंने बंटे हुए देश को एकजुट करने और उसकी आत्मा को बहाल करने का संकल्प लिया है।
Published on:
21 Jan 2021 01:43 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
