PM Modi ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई, इस बात की कामना की
- सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करें।
- मोहन भागवत ने की चेन्नई में गाय की पूजा।

नई दिल्ली। आज देशभर में मकर संक्रांति का महापर्व पूरे देश में जोश के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। तमिलनाडु सहित दक्षिण भारतीय प्रांतों और असम के लोगों को पोंगल और बिहू की भी बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विट में कामना की है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें। पीएम मोदी ने कहा है कि प्रकृति, परंपरा और संस्कृति के रंगों से भरे मंगल पर्व मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/lh3ydscDhp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2021
संघ प्रमुख ने चेन्नई में मनाया पोंगल
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पोंगल का त्योहार धूमधाम से मनाया और गाय की पूजा की। उन्होंने इस अवसर पर सभी के स्वस्थ और समृद्धि की भी कामना की है। बता दें कि मकर संक्रांति का पर्व असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु, केरल में धूमधाम से मनाया जाता है। तमिलनाडु में इसे पोंगल तोअसम में बिहू कहते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi