18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi : कोरोना ने दी नई सीख, ग्लोबलाइजेशन के साथ आत्मनिर्भरता भी जरूरी

आईआईटी दिल्ली ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं। युवा वैज्ञानिकों को सरकार का सहयोग मिलता रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

आईआईटी दिल्ली ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय आईआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह में बोल रहे हैं। उन्होंने पाठ्यक्रम समाप्त करने वाले युवा वैज्ञानिकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आईआईटी दिल्ली और तकनीक की दुनिया के लिए अहम है। आज के दिन ही महान वैज्ञानिक सीवी रमण का भी जन्म हुआ था। पांच दशक से ज्यादा समय में आईआईटी दिल्ली ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं।

विजन डाक्यूमेंट तैयार

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट काल में दुनिया में बड़ा बदलाव आया है। कोरोना वायरस महामारी ने हमें एक नई सीख दी है। कोरोना जैसे संकटों से निपटने के लिए ग्लोबलाइजेशन जरूरी है, लेकिन आत्मनिर्भरता उससे ज्यादा अहम है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं। हमारी सरकार ने तकनीकी उन्नयन को लेकर विजन डाक्यूमेंट भी तैयार किया। आईआईटी के युवा वैज्ञानिकों को भी भारत सरकार का हर स्तर पर सहयोग मिलेगा।