scriptPM Modi ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सभी से बेफिक्र होकर टीका लगावाने की अपील की | PM Modi gets first dose of Corona vaccine, everyone should get vaccinated without worry | Patrika News
विविध भारत

PM Modi ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सभी से बेफिक्र होकर टीका लगावाने की अपील की

लोगों से की कोरोनामुक्त देश बनाने की अपील।
देश के वैज्ञानिकों की तारीफ की।
जो वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं वो आगे आएं।

Mar 01, 2021 / 07:42 am

Dhirendra

modi vaccine

पीएम ने भारत बायोटेक की वैक्सीन लगवाई और विरोधियों के भ्रम को दूर किया।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोल लगवाई। इसी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का तीसरा दौर शुरू हो गया। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली पहुंचे।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि पुदुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई।

बेफिक्र होकर लगवाएं टीका

टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने ट्विट कर जानकारी दी कि उन्होंने कोरोना की पहली डोज लगवा ली है। उन्होंने वैक्सीन के बारे में कहा कि देश के वैज्ञानिकों गौरवान्वित करने वाला काम किया है। उन्होंने देशवासियों से कहा कि सभी लोग बेफिक्र होकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं। साथ ही देश को कोरोनामुक्त बनाने के लिए आगे आने की अपील की।
वैश्विक लड़ाई को दी मजबूती

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने केविड.19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में सराहनीय काम किया है। जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य उन से अपील करता हूं कि टीका लगवाएं।

Hindi News / Miscellenous India / PM Modi ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सभी से बेफिक्र होकर टीका लगावाने की अपील की

ट्रेंडिंग वीडियो