21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का किया शुभारंभ, कहा – इससे देश की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

अब असम के लोगों का जीवन आसान बनेगा। नॉर्थ-ईस्ट में बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
PM modi

यह पुल अंतरराष्ट्रीय यातायात के लिहाज से भी अहम।

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के साथ ही उन्होंने धुबरी फूलबारी पुल और मजुली पुल की आधारशिला भी रखी। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन पुलों के निर्मा के बाद उत्तर-दक्षिण गुवाहाटी की दूरी 40 किलोमीटर से घटकर सिर्फ तीन किलोमीटर रह जाएगी।

कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा कि इससे असम के लोगों का जीवन आसान बनेगा। ये पुल अंतरराष्ट्रीय यातायात के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा। पूर्वोत्तर के राज्यों को जोड़ने में इसकी अहम भूमिका होगी। पूर्वोत्तर के राज्यों में इससे बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

ये पुल देश की सुरक्षा को मजबूत करेगा। इतना ही नहीं, पूर्वोत्तर को जोड़ने में यह अहम भूमिका निभाने वाला साबित होगा। इस पुल से लोगों को सुविधाएं मिलेंगी और संभावनाएं बढ़ेंगी। डिजिटल इंडिया योनजा को नॉर्थ-ईस्ट में बढ़ावा मिलेगा।