1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi  ने IIM कैंपस की रखी आधारशिला, कहा – मैनेजमेंट की दुनिया में ओडिशा को मिलेगी नई पहचान

पीएम ने संबलपुर आईआईएम की रखी आधारशिला। समस्या समाधान के लिए स्थायी भाव होना जरूरी।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

आईआईएम कैंपस से ओड़िशा की महान संस्कृति और संसाधनों को मिलेगी नई पहचान।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए ओडिशा के संबलपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मौजूद रहे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल IIM कैंपस के शिलान्यास के की आधारशिला नहीं है, बल्कि ओड़िशा के युवाओं के सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नई शिला रखी गई है। IIM का ये स्थायी कैंपस ओड़िशा की महान संस्कृति और संसाधनों की पहचान के साथ ओड़िशा को मैंनेजमेंट की दुनिया में नई पहचान देने वाला है। उन्होंने कहा कि आज खेती से लेकर स्पेस सेक्टर तक में अभूतपूर्व रिफॉर्म किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

6 साल में गैस कवरेज 98 फीसदी

उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को लेकर लेकर जब अप्रोच में स्थायी हल का भाव न हो तो ये उसका स्थायी समाधान भी नहीं निकलकता है। उन्होंने गैस कनेक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 तक देश में रसोई गैस की कवरेज सिर्फ 55% थी। अगर देश इसी रफ्तार से चलता तो सबको गैस पहुंचने में ये शताब्दी आधी और बीत जाती। आज देश में गैस कवरेज 98% से भी ज़्यादा है।