scriptपीएम मोदी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, देश भर से आ रहे हैं सामाजिक समरसता के संदेश | PM Modi pay tribute Baba Saheb social harmony message across country | Patrika News

पीएम मोदी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, देश भर से आ रहे हैं सामाजिक समरसता के संदेश

locationनई दिल्लीPublished: Apr 14, 2019 11:43:02 am

Submitted by:

Dhirendra

पीएम मोदी ने बाबा साहेब को नमन करते हुए ‘जय भीम’ कहा
कांग्रेस अध्‍यक्ष ने न्‍याय, स्‍वतंत्रता, समानता और बंधुत्‍व के प्रति जताई प्रतिबद्धता
बाबा साहेब ने हमेशा सामाजिक न्‍याय के खिलाफ संघर्ष किया

pm modi

पीएम मोदी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, देश भर से आ रहे हैं सामाजिक समरसता का संदेश

नई दिल्‍ली। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी 128वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने बाबा साहेब को नमन करते हुए अपने ट्वीट में ‘जय भीम’ भी लिखा है। वहीं राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहेब को नमन करते हुए उन्‍हें भारतीय संविधान का वास्‍तुकार बताया है। इसके साथ ही देश भर से आंबेडकर जयंती के मौके पर सामाजिक समरसता के संदेश आ रहे हैं।
https://twitter.com/narendramodi/status/1117248787561500672?ref_src=twsrc%5Etfw
बाबा साहेब के मूल्‍यों के प्रति जताई प्रतिबद्धता

कांग्रेस के अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि आइए, हम अपने संविधान में शामिल न्‍याय, स्‍वतंत्रता, समानता और बंधुत्‍व जैसे मूल्‍यों के प्रति खुद को फिर से समर्पित करेें।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1117279961054949376?ref_src=twsrc%5Etfw
उनका व्‍यक्तित्‍व हम सबके लिए प्ररेणास्रोत

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि बाबा साहेब आंबेडकर जी के विचार और उनका व्यक्तित्व हम सबके लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने जीवन पर्यन्त सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया। उनका संघर्ष भारतीय समाज में समरसता के लिए था। बाबा साहेब ने एक ऐसा संविधान दिया जिससे हर वर्ग का कल्याण संभव हो। उनको कोटि-कोटि नमन।
https://twitter.com/AmitShah/status/1117240438124089347?ref_src=twsrc%5Etfw
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो