करियप्पा ग्राउंड में पीएम मोदी बोले - एनसीसी के शौर्य का देश को इंतजार है
- एक लाख एनसीसी कैडेट्स को ट्रेंड किया जा रहा है।
- गर्ल्स कैडेट्स में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली में देशभर से आए कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ हो या कोई अन्य आपदा, एनसीसी कैडेट्स देशवासियों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना अवधि के दौरान लाखों कैडेटों ने देश भर में प्रशासन और लोगों के साथ कंधा मिलाकर काम किया। एनसीसी कैडेट्स का यह भाव सराहनीय है।
Govt has made efforts to see that the role of NCC is further expanded. To strengthen the security network in the border and coastal areas, the participation of NCC is being boosted: PM Narendra Modi at NCC Rally at Cariappa Ground in Delhi pic.twitter.com/jUFLd2ui2l
— ANI (@ANI) January 28, 2021
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देशभर में एक लाख एनसीसी कैडेट्स को ट्रेंड किया जा रहा है। गर्ल्स कैडेट्स में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इसी एनसीसी से देश की सेवा के लिए कई अच्छे अफसर निकलेंगे। देश की बुलंदी के लिए एनसीसी के शौर्य प्रदर्शन का सभी को सही वक्त का इंतजार है। देश को एनसीसी के शौर्य की जरूरत है।
संगठित और प्रेरित युवा तैयार होंगे
पीएम ने कहा कि एनसीसी का मकसद युवाओं में रोमांच, खेल और सेवा भाव पैदा करना है। सेना में करिअर बनाने की प्रेरणा देना है। युवाओं में नेतृत्व की शक्ति विकसित करना है। संगठित और प्रेरित युवा तैयार करना है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi