PM Modi बोले - डिजिटल लेनदेन से लगी कालेधन पर रोक
- अंतिम व्यक्ति तक पहुंची सुविधा।
- कोरोना काल में भी हमने वृद्धि दर हासिल की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। लीडरशिप सम्मेलन में शामिल लोगों से उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भी भारत ने आर्थिक वृद्धि हासिल की। जबकि कोविड-19 संक्रमण की वजह से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ।
At a time when every sector was affected due to Corona, you achieved a 2% growth. It's commendable if India's IT industry adds 4 bn dollars to its revenue at a time when suspicions of de-growth were being cast: PM at NASSCOM Technology & Leadership Forum, via video conferencing pic.twitter.com/v6nnYlVsYn
— ANI (@ANI) February 17, 2021
राजस्व में 4 बिलियन डॉलर का इजाफा
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भारत के आईटी उद्योग ने अपने राजस्व में 4 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। इसके बावजूद देश में डीग्रोथ का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरा है। सरकार के प्रयासों से देश के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंची है। यह तेजी से निर्णय लेने की वजह से हुआ है। निर्णय लेने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है।
टेंडर प्रक्रिया भी ऑनलाइन
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देकर कालेधन पर चोट देने का काम किया है। देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ा है। अब टेंडर प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दिया गया है। मेड इन इंडिया तकनीक पर जोर दिया जा रहा है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi