
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का रविवार को पीएम करेंगे उद्घाटन, दिल्ली में जाम और प्रदूषण से मिलेगी मुक्ती
नई दिल्ली: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पेरिफेरल एक्सप्रेस तय समय से पहले बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन अभी तक उद्घाटन नहीं किया गया । इसके लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी। शीर्ष कोर्ट ने कहा था कि पीएम के पास समय नहीं है तो इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बल्कि 1 जून से आम लोगों के लिए इसे खोल देना चाहिए। शुक्रवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे रिकार्ड 500 दिनों में बनकर तैयार हुआ है और यह दिल्ली को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाएगा और इससे प्रदूषण में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि 135 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे कुल 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस एकस्प्रेसवे से हरियाणा में कुंडली और पलवल की दूरी अब चार घंटे से सिमटकर 72 मिनट रह जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक तरीके से वसूले जाएंगे टोल
गडकरी ने कहा कि 50,000 वाहन अब शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। बल्कि उन्हें डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस वजह से प्रदूषण और यातायात समस्या का महत्वपूर्ण ढंग से सामाधान होगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे में केवल तय की गई दूरी के आधार पर टोल लिए जाएंगे और वाहनों की बाधा रहित आवाजाही के लिए इलेक्ट्रॉनिक तरीके से टोल वसूला जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक टोल लेने से ट्रैफिक जाम की समस्या पहले से काफी कम होगी। गडकरी ने कहा कि इसके साथ ही एक्सप्रेसवे पर चार मेगावाट क्षमता वाले आठ सौर संयंत्र लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेसवे के पहले खंड दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन रविवार को करेंगे।
14 लेन का होगा यह हाइवे
8.36 किलोमीटर लंबे(स्ट्रेच) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बनाने में 841.50 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसकी लंबाई निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू होकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा तक है और इसमें 14 लेन हैं। उन्होंने कहा, "यह स्ट्रेच पहले के संभावित निर्माण अवधि 30 माह के बदले केवल 17 माह के ही रिकार्ड समय में बनकर तैयार हो गया। यह 14 लेन के साथ देश का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग है और इसमें कई विशेषताएं हैं, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी। इसमें दोनों तरफ 2.5 मीटर लंबे साइकिल ट्रेक आदि की सुविधा दी गई है।"गडकरी ने आशा जताई की पूरा एक्सप्रेसवे अगले साल मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा।
Published on:
25 May 2018 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
