
पीएम मोदी एक मार्च को एम्स पहुंचकर कोरेाना की पहली खुराका ली थी।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती तेज रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्विट कर देशवासियों को बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि उनकी मां ने आज COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। उन्हें टीका लेने के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई।
पीएम मोदी ने एक बार फिर सभी से अपील की है कि आप अपने आसपास के लोगों की मदद करें। उन्हें टीका लगाने के लिए प्रेरित करें।
पीएम मोदी ने खुद 1 मार्च को ली थी पहली खुराक
दें कि एक मार्च देशभर में टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन की पहली डोज ली थी। वे खुद सुबह-सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे और कोरोना का टीका लगवाया। उसके बाद उन्होंने लोगों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की थी। इस मौके पर उन्होंने देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की भी तारीफ की थी।
Updated on:
11 Mar 2021 04:18 pm
Published on:
11 Mar 2021 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
