नई दिल्लीPublished: Jun 16, 2021 09:59:52 am
Mohit Saxena
विवाटेक (VivaTech) का 5वां संस्करण 16 जून से 19 जून के बीच होना है। अब तक इस तरह का आयोजन 2016 से हर वर्ष पेरिस में हो रहा है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) बुधवार यानि आज वीवाटेक के पांचवें संस्करण को संबोधित करने वाले हैं। इसे यूरोप के सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रमों में से एक कहा जा रहा है। विवाटेक (VivaTech) का 5वां संस्करण 16 जून से 19 जून के बीच होना है। अब तक इस तरह का आयोजन 2016 से हर वर्ष पेरिस में हो रहा है।