
PM Modi in Airforce 1
नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति अभी तक एयर इंडिया वन में उड़ते हैं, लेकिन आने वाले वक्त में पीएम नरेंद्र मोदी अमरीकी राष्ट्रपति ओबमा की तरह हवा में चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा घेरे के बीच बोइंग 777 में विदेश यात्रा करते नजर आएंगे । इस देसी एयरफोर्स वन में सुरक्षा से जुड़ी वो तमाम खूबियां होंगी जो अमरीकी एयरफोर्स वन में है।
पीएम मोदी के लिए जल्द ही देसी एयरफोर्स वन को मंजूरी मिलने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद की 25 जून को होने वाली बैठक में दो बोइंग 777 सौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है। पीएम मोदी को कई आतंकवादी संगठनों से खतरा बताया जाता है।
उनकी सुरक्षा चाक-चौबंद रहे इसलिए यह कवायद की जा रही है यह नया एयरक्राफ्ट अत्याधुनिक संचार प्रौद्योगिकी से लैस होगा। यह ग्रेनेड और रॉकेट हमले भी झेल सकता है और दुश्मन के रडार को जाम कर सकता है। नए एयरक्राफ्ट में मिसाइल रोधी टेक्नॉलजी भी होगी। साथ ही अनिश्चितकाल तक उड़ान भरने के लिए विमान में हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा भी है।
Published on:
21 Jun 2016 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
