24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा हमले पर प्रिंस के बयान पर रहेगी नजर, आतंकवाद के खिलाफ समर्थन की उम्मीद

भारत और सऊदी अरब के बीच पांच समझौते हो सकते हैं। पुलवामा हमले का जिक्र भी पीएम मोदी सऊदी अरब के प्रिंस से कर सकते हैं

2 min read
Google source verification
सऊदी अरब के प्रिंस का एयरपोर्ट पर PM मोदी ने किया स्वागत

सऊदी अरब के प्रिंस का एयरपोर्ट पर PM मोदी ने किया स्वागत

नई दिल्ली। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। प्रिंस के दो दिवसीय दौरे में भारत और सऊदी के बीच कई अहम मसलों पर समझौते की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत और सऊदी के संयुक्त बयान पर होगी नजर

बुधवार को सऊदी प्रिंस और पीएम नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता है। भारत की पूरी कोशिश होगी कि संयुक्त बयान में पाक में तमाम आतंकी संगठनों को मिल रहे पनाह के मुद्दे पर सउदी अरब प्रतिक्रिया व्यक्त करे। प्रिंस सलमान सोमवार को पाकिस्तान में थे और वहां उनकी पीएम इमरान खान के साथ हुई वार्ता के बाद जारी बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रावधानों का राजनीतिक इस्तेमाल किसी को नहीं करना चाहिए। यह सीधे तौर पर जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर पर भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र का प्रतिबंध लगाने की चल रही कोशिशों की तरफ इशारा करता है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से खास आग्रह करने पर संयुक्त बयान में शामिल किया गया है।

बोले PM मोदी, शहीदों के ऋण से मुक्ति को बाबा विश्वनाथ और मां गंगे का आशीर्वाद लेने आया हूं

समझौतों से दोनों मुल्कों में सुधरेंगे संबंध

इस दौरे से सऊदी अरब और भारत के बीच राजनीति के साथ-साथ कारोबारी रिश्ते में भी सुधार आ सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान भारत में कई बड़े ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मुल्कों के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इनमें नौसैनिक अभ्यास, निवेश, पर्यटन, हाऊसिंग, सूचना और प्रसारण जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

पाकिस्तान से 20 अरब डॉलर का समझौता

क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान से 20 अरब डॉलर (करीब 1 लाख 43 हजार करोड़ रुपए) के समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इन सौदों में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों में निवेश के अवसरों की खोज, खेल के क्षेत्र में सहयोग, सऊदी माल के आयात के लिए वित्तपोषण समझौता, बिजली उत्पादन की परियोजनाएं और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास शामिल है।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग