26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जायेद मेडल से सम्मानित होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया आभार, ट्विटर पोस्ट में किया शुक्रिया

UAE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा पीएम ने ट्विटर पोस्ट में जाहिर किया आभार दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों को मिलेगी उड़ान

less than 1 minute read
Google source verification
PM modi thanked

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायेद मेडल से सम्मानित किया है। इस सम्मान से नवाजे जाने पर पीएम ने अपना आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक संदेश लिखकर UAE का धन्यवाद किया।

पीएम का ट्विटर पोस्ट

अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, 'धन्यवाद, मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान। मैं इस सम्मान को अत्यंत विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व के अंतर्गत, हमारे रणनीतिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। यह दोस्ती हमारे लोगों और संपूर्ण ग्रह की शांति और समृद्धि में योगदान दे रही है।'

क्राउन प्रिंस का बयान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोदी को दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मैत्री और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने इस पुरस्कार से नवाजा। अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कहा कि मोदी ने सम्रग रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही क्राउन प्रिंस ने कहा, 'हमारे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री को जायद मेडल देते हुए, हम यूएई और भारत के बीच सहयोग के आधार को बढ़ाने और दोस्ताना संबंधों को विकसित करने में उनकी भूमिका और प्रयासों की सराहना करते हैं।'