
PM Modi HD
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोगों से पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने शनिवार शाम को कहा, "पूरी दुनिया रविवार को पहला योग दिवस मनाएगी। मैं आप सभी से इसमें शामिल होने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध करता हूं।" संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है और इस मौके पर रविवार को 192 देशों में योग समारोह आयोजित किए जाएंगे। भारत में इस योगासन दिवस समारोह में करीब 35,000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत में योगासन का मेगा इंवेट राजपथ पर आयोजित किया जाएगा।
मोदी ने शनिवार एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 152 विदेशी राजनायिकों को इस समारोह में आमंत्रित किया गया है। योग को लोकप्रिय बनाने के लिए मोदी की यह अनूठी पहल मानी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ योग गुरू बाबा रामदेव ने राजपथ पर आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भाग लेने की अपील की।
रामदेव ने कहा, मैं माननीय सोनिया गांधी से मोदी के निमंत्रण को स्वीकार करने और राजपथ पर आयोजित होने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने का अनुरोध करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, नेहरू और इंदिरा गांधी सभी योग करते थे और जब सोनिया गांधी बीमार हुई थी उस समय उन्होंने भी स्वस्थ होने के लिए योग किया था।उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी योग करना चाहिए। जिससे उनके राजयोग को बढ़ावा मिलेगा।
Published on:
21 Jun 2015 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
