तूतीकोरिन की तुलना जलियांवाला बाग से डीएमके के एक नेता इस गोलीबारी की तुलना जलियांवाला बाग से की है। डीएमके ने सभी दलों से इस घटना के खिलाफ 25 मई को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके. पलानीस्वामी ने घटना की न्यायिक जांच कराने का ऐलान करते हुए कहा है कि, पुलिस को लोगों के जानमाल की रक्षा के लिए मुश्किल परिस्थितियों में कार्रवाई करनी पड़ी, क्योंकि प्रदर्शनकारी बार-बार हिंसा कर रहे थे। वहीं यूनिट के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने नई यूनिट के निर्माण पर रोक लगा दी है।मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा कर जवाब मांगा है। उधर सरकार ने मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन को नियुक्त किया है। मक्कल नीधि मय्यम पार्टी के मुखिया और अभिनेता कमल जब पीड़ितों से मिलने गए तो उन्हें पीड़ितों के परिजनों का विरोध का सामना करना पड़ा।