Delhi NCR में जारी है प्रदूषण की मार, AQI 450 के पार
- दिल्ली में प्रदूषण से सोमवार को भी नहीं मिली राहत।
- सीपीसीबी के मुताबिक एक्यूआआई का स्तर बहुत खराब।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है। स्मॉग की वजह से सोमवार को आज भी विजिबिलिटी बहुत कम है। प्रदूषण की वजह से न केवल लोगों सांस लेने में परेशानी हो रही है बल्कि घर से बाहर नहीं निकलने वाले लोग भी आंखों में जलन से परेशान हैं।
Delhi: National capital continues to reel under pollution.
— ANI (@ANI) November 9, 2020
Air Quality Index (AQI) is at 484 in Anand Vihar, 470 in Mundka, 465 Okhla Phase 2 and 468 in Wazirpur, all in 'severe category', as per Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/XbqPNijpUv
आज भी गंभीर श्रेणी में एक्यूआईसोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) आनंद विहार में 484, मुंडका में 470, केंद्रीय ओखला चरण 2 में 468 और वज़ीरपुर में 468 दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक एक्यूआई का यह स्तर गंभीर श्रेणी आता है।
एक दिन पहले यानि रविवर को भी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में पाया गया था। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता को लोगों के स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करने वाली है। दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी प्रदूषण से प्रभावित रहा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi