script

दिल्ली की खतरनाक स्तर पर पहुंची वायु गुणवत्ता, एक्यूआई 400 के पार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 12, 2019 11:54:51 am

Submitted by:

Mohit sharma

दिल्ली में गुरुवार को भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर 470 तक दर्ज
कई इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छाई

f.png

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता गुरुवार को ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई है। वहीं क्षेत्र की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 407 दर्ज किया गया।

केंद्रीय एजेंसी, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई सुबह 9 बजे 407 रिकॉर्ड किया गया, जिसे ‘गंभीर’ माना जाता है।

महाराष्ट्र: फडणवीस का खुलासा— इसलिए गए थे अजित के साथ, पवार-मोदी के बीच हुई यह बातचीत

 

f2.png

सफर के अनुसार, 0-50 एक्यूआई को ‘सुरक्षित’ माना जाता है। 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’ और 201-300 को ‘खराब’, जबकि 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।

सफर ने लोगों से घरों के बाहर कसरत व किसी भी तरह के शारीरिक व्यायाम करने से मना किया है।

कर्नाटक: पूर्व CM सिद्धारमैया की तबीयत बिगड़ी, हॉर्ट प्रॉब्लम के बाद हॉस्पिटल में भर्ती

f1.png

झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच 17 सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी

सफर ने कहा, “आज सुबह की सैर के लिए घर से न निकलें। कमरे में खिड़की है, तो उसे बंद कर दें। यदि एयर कंडीशनर आपको स्वच्छ वायु प्रदान करने का विकल्प देता है, तो उसे बंद कर दें। कमरे को साफ रखें, वैक्यूम न करें, बीच-बीच में गीले कपड़े से पोछा लगाते रहें।”

ट्रेंडिंग वीडियो