Power game : समुद्र में चीन को मात देने की तैयारी, नौसेना को मजबूत करने के लिए इस योजना पर काम शुरू
नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2020 10:34:08 am
- China पर बढ़त बनाए रखने के लिए भारतीय नौसेना ने Aircraft Carrier-3 पर काम शुरू किया।
- Coronavirus Pandemic की वजह से एयक्राफ्ट करिअर-2 का परिचालन में विलंब हो सकता है।
- Indian Navy दो नए स्क्वॉड्रन विकसित करने की रणनीति पर भी कर रहा है काम।


Coronavirus Pandemic की वजह से एयक्राफ्ट करिअर-2 का परिचालन में विलंब हो सकता है।
नई दिल्ली। कोविद-19 महामारी ( Covid-19 ) के कारण सितंबर, 2020 में भारत के दूसरे विमानवाहक पोत के परिचालन में देरी की भरापाई के लिए नौसेना ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अब गहरे समुद्र में चीन को मात देने के लिए भारत ने विमानवाहक पोत तीन ( Aircraft Carrier-3 ) की योजना पर अमल के लिए गंभीरता से विचार जारी है। इसके लिए दो नए स्क्वाड्रन पर काम तेजी से जारी है।