24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति कोविंद ने भीड़ में पुराने दोस्त को देख लगाया गले, आश्चर्य में पड़े लोग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके दोस्त से जुड़ा एक वाकया सोशल मीडिया पर वायरल उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबली समारोह में राष्ट्रपति ने दोस्ती की ऐसी मिसाल पेश की राष्ट्रपति ने जब अपने दोस्त को लोगों की भीड़ में देखा तो उनको पुकार कर अपने पास बुला लिया

2 min read
Google source verification
m2.png

नई दिल्ली।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके दोस्त से जुड़ा एक वाकया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबली समारोह में राष्ट्रपति कोविंद ने दोस्ती की ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है।

स्टेज पर बैठे राष्ट्रपति ने जब अपने एक दोस्त को लोगों की भीड़ में देखा तो उनको पुकार कर अपने पास बुला लिया और गले लगाकर अपने बराबर में बैठा लिया।

भाजपा ने सरयू राय समेत 20 नेताओं पर की कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 8 दिसंबर को ओडिशा के उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम समारोह में शामिल हुए थे।

यहां पर अचानक उनको एक पुराना दोस्त मिल गया। दोस्त को लोगों की भीड़ में देख राष्ट्रपति ने बिना देरी लगाए वहीं बैठे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अपने मित्र को स्टेज पर बुलाने को कहा।

जैसे से उनका मित्र स्टेज पर पहुंचा तो राष्ट्रपति ने उठकर उसको गले से लगा लिया। राष्ट्रपति का यह भाव देख वहां बैठे लोग आश्चर्य में पड़ गए।

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में पेड़ कटान पर फडणवीस की पत्नी का शिवसेना पर तंज, बोली यह बात

दिल्ली अग्निकांड: मौत को सामने देख शख्स ने दोस्त को मिलाया अंतिम फोन...दिया यह आखिरी संदेश

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय समारोह में मिले राष्ट्रपति कोविंद के मित्र कोई और नहीं, बल्कि ओडिशा के पूर्व राज्यसभा सदस्य बीरभद्र सिंह थे।

बीरभद्र और राष्ट्रपति लगभग 12 सालों से घनिष्ठ मित्र हैं। बीरभद्र सिंह ने राष्ट्रपति कोविंद के साथ 2000 से 2006 तक राज्यसभा में एससी/एसटी के सदस्य के रूप में भी काम किया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग