
21 जनवरी को ट्विटर और फेसबुक को जवाब देने के लिए बुलाया।
नई दिल्ली। एक तरफ वेब सीरीज तांडव को लेकर देशभर में बवाल जारी है तो दूसरी तरफ संसद की सूचना और प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति ने नोटिस जारी कर 21 जनवरी को फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को तलब किया है। 21 जनवरी को व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति में बदलाव पर भी चर्चा होनी चाहिए। गुरुवार को वेब सीरीज तांडव को लेकर देशभर में जारी बवाल पर समिति विचार करेगी या नहीं, को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम और वेब सीरीज के निर्माता निर्देशकों सहित प्रसारणकर्ताओं से जवाब मांगा है। फिलहाल मंत्रालय में वेब सीरीज पर भेदभाव फैलाने का आरोप लगाया है। वेब सीरीज के खिलाफ मुंबई के बाद अब लखनउु हजरतगंज थाने में भी केस दर्ज कराया गया है।
बीजेपी नेता राम कदम ने ट्विट कर जानकारी दी है कि अब हम तांडव करेंगे। उन्होंने कहा है कि हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वालों को अब कठोर दंड मिलेगा। तांडव के निर्माता निर्देशक समेत चार लोगों के खिलाफ पर केस दर्ज कराया गया है।
Updated on:
18 Jan 2021 12:57 pm
Published on:
18 Jan 2021 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
