
Priya prakash Varrier in SC
नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले अपने एक छोटे से वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर तहलका मचा देने वालीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर ने अब सुप्रीम कोर्ट का रूख कर लिया है। दरअसल, प्रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने अपने उपर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वॉरियर सोशल मीडिया पर अपने जिस वीडियो की वजह से फेमस हुईं थी, उसी गाने को लेकर हैदराबाद में मुस्लिम संगठन के कुछ लोगों ने फिल्म 'ओरू अदार लव' के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
गाने पर हुई थी एफआईआर
इतना ही नहीं इस शिकायत के बाद तो फिल्म को बैन किए जाने तक की मांग उठने लगी थी। गाने को लेकर शिकायकर्ताओं का कहना था कि गाने से मुस्लिम संप्रदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए या तो गाने में से उन शब्दों को वापस लिया जाए या फिर फिल्म को ही बैन किया जाए। हैदराबाद में इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सैय्यद इलयास ने मीडिया को बताया था कि गाने में अल्लाह का नाम लिया गया है।
क्या लिखा है याचिका में
वहीं प्रिया ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दाखिल की है, उसमें कहा गया है कि मलयालम फिल्म 'ओरु अदार लव' के गाने 'मनिक्या मलारया पूवी' पर उठा विवाद बेमतलब है। ये मालाबार क्षेत्र के मुस्लिमों का एक लोकगीत है। इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के प्रेम की तारीफ की गई है। याचिका के मुताबिक गाना 1978 में कवि पीएमए जब्बार ने लिखा था। 40 साल से केरल के मुसलमान इस गाने को खुशी खुशी गाते हैं। सारा मसला गैर मलयालम भाषी लोगों की समझ का है। उन्होंने गाने का गलत अर्थ लगाया और केस दर्ज कराने शुरू कर दिए।
1 दिन में ही सोशल मीडिया पर कर लिया था राज
आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वॉरियर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सिर्फ 1 मिनट की एक क्लिप से प्रिया पूरे देश में फेमस हो गईं थीं। उन्हें 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर सिर्फ एक दिन में मिले हैं। प्रिया प्रकाश वारियर के एक ही दिन में 605 हजार फॉलोअर बढ़ गए हैं। इस समय प्रिया के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर हैं।
Published on:
19 Feb 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
