16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआरपीएफ ने की घोषणा, पुलवामा हमले में 40 जवान हुए थे शहीद और 5 घायल

- जम्मू के पुलवामा में बीते 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुआ था आतंकी हमला। - इस हमले में कितने जवान शहीद हुए थे, इस बारे में अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे थे। - रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जारी की सूचना।

less than 1 minute read
Google source verification
crpf attack

पुलवामा अटैक पर योगी के इस अधिकारी ने दिया था विवादित बयान, अब बदले में मिली ये बड़ी सजा

श्रीनगर। जम्मू के पुलवामा में बीते 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में कितने जवान शहीद हुए थे, इस बारे में अभी तक तमाम स्रोतों से अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे थे। इन सभी का खंडन करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने रविवार को शहीदों की आधिकारिक संख्या की जानकारी दी।

सीआरपीएफ ने बताया कि कि 10 दिन पहले हुए पुलवामा आत्मघाती हमले में अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हुए थे और पांच को चोटें आईं। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम दिनाकरन ने बताया, "पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के कुल 40 जवान शहीद हुए व पांच घायल हुए थे। घायलों में से चार सीआरपीएफ जवानों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।"

बता दें कि दिनाकरन ने यह स्पष्टीकरण तब दिया, जब उनसे यह पूछा गया कि कुछ मीडिया संस्थान अलग-अलग मौत के आंकड़े दे रहे हैं।

गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर के अब तक के सबसे भयावह आतंकवादी हमले में 14 फरवरी को एक फिदायीन हमलावर ने 200 किलो विस्फोटक लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर टकरा दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।

यह बस 78 वाहनों के काफिले का हिस्सा थी, जिसमें 2547 सीआरपीएफ जवान शामिल थे। पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस भयावह कृत्य की जिम्मेदारी ली थी।