
पुलवामा का बदला: जैश के उन ठिकाने की पहली तस्वीर आई सामने, जहां भारत ने मिराज से गिराए 1000 किलो बम
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले का पहला बदला ले लिया है। मंगलवार को तड़के वायुसेना ने पीओके में करीब 88 किलोमीटर अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के तीन ठिकानों को जमींदोज कर दिया। जिसमें करीब 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत ने जिस जगह मिराज-2000 से बम बरसाए हैं, उस जगह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
सामने आई हमले से पहले की तस्वीरें
न्यूज एजेंसी ने खुफिया सूत्रों के हवाले से जो तस्वीरें जारी की है। वह बालाकोट के उस जगह की है, जहां 200 से अधिक एके राइफल्स, भारी तादात में हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक और डेटोनेटर रखे गए थे। इस कैंप में जैश अपने लड़ाकों ट्रेनिंग दिया करता था। यहां आतंकियों सुसाइड अटैक की ट्रेनिंग दी जाती थी। मिराज के जरिए किए गए एयर स्ट्राइक के बाद ये सभी इमारतें नस्तेनाबूत हो चुकी हैं।
सड़कों पर अमरीका और ब्रिटेन के झंडे
इसके अलावा जिन जगहों पर हमला किया गया है, वहां की सड़कों पर कई देशों के झंडे भी मिले हैं। जिसमें ब्रिटेन, अमरीका और इजरायल के झंड़े सड़कों पर देखे जा रहे हैं।
तबाह हुआ मसूद का कुनबा
भारत की इस कार्रवाई से जैश-ए-मोहम्मद की रीढ़ की हड्डी टूट गई है, क्योंकि इस हमले में जैश के चीफ मसूद अजहर के तीन रिश्तेदारों और 2 अन्य बड़े आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। इसमें मसूद अजहर का साला' मौलाना यूसुफ अजहर मारा गया है। जो नए आतंकियों को ट्रेनिंग दिलाता था। मसूद का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर भी ढेर कर दिया गया है। इसके साथ ही जैश का कश्मीर में ऑपरेशन हेड मुफ्ती अजहर खान और मौलाना अम्मार के भी मारे जाने की खबर है।
1000 किलो बम, 3 ठिकाने और खेल खत्म
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायु सेना ने आतंकी कैंपों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए हैं। इससे कई आतंकी ठिकानों के लॉन्च पैड तबाह हो गए हैं। वायु सेना ने इस मिशन को 12 मिराज-2000 विमानों के माध्यम से अंजाम दिया। इस हमले के लिए वायुसेना ने करीब 6 शक्तिशाली बम मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोटी में गिराए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की ओर से यह अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
Updated on:
26 Feb 2019 05:46 pm
Published on:
26 Feb 2019 04:42 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
