
पुलवामा हमले में शहीद जवानों के लिए आगे आए सहवाग, उठाएंगे बच्चों की पढ़ाई का खर्च
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हुई आतंकी घटना को लेकर जहां लोगों में आक्रोश का माहौल है, वहीं हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार और बच्चों को खर्च उठाने के लिए देश भर से कई लोग आगे आए हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी के बाद अब देश के दिग्गज पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की इच्छा जाहिर की है। दरअसल, सहवाग ने हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का जिम्मा उठाने का प्रस्ताव दिया है।
शहीदों की संख्या बढ़कर 49 हो गई
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वह शहीदों के लिए कुछ करने की इच्छा रखते हैं। उन्होंले लिखा कि वह हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का तैयार है। सहवाग ने झज्जर स्थित सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में पूरा खर्च उठाने का प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने इसको अपना सौभाग्य बताया। आपको बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 38 से अधिक घायल बताए जा रहे थे। घायल होने वाले जवानों में 4 ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद शहीदों की संख्या बढ़कर 49 हो गई थी।
वेतन शहीदों के परिवारों के लिए दान
इसके साथ ही देश के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने अपने एक महीने का वेतन शहीदों के परिवारों के लिए दान किया। आपको बता दें कि मुक्केबाज विजेंदर हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। विजेंद्र ने कहा कि वह अपना एक महीने का वेतन पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दान दे रहे हैं।
Updated on:
17 Feb 2019 09:32 am
Published on:
17 Feb 2019 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
