गोवा के बिजली मंत्री को राघव चड्ढा का करारा जवाब, बहस को हैं पूरी तरह से तैयार
- गोवा के बिजली मंत्री ने केजरीवाल के बिजली के मॉडल को दी थी चुनौती
- राघव चड्ढा ने कहा, मुझे बताएं बहस के लिए समय और स्थल

नई दिल्ली। गोवा के बिजली मंत्री ने केजरीवाल के बिजली के मॉडल को चुनौती देने के बाद आप नेता राघव चड्ढा का बयान आया है और उन्होंने गोवा के मंत्री को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा गोवा के बिजली मंत्री ने केजरीवाल के बिजली के मॉडल को चुनौती दी थी और सार्वजनिक बहस करने की कामना की थी। मैं आज दोपहर 2 बजे तक गोवा पहुंच जाऊंगा, उन्होंने मुझे बहस के लिए समय और स्थल बताना चाहिए। मैं वास्तव में आशा और कामना करता हूं, वह आएंगे और बहस में भाग लेंगे।
BJP High Command has reprimanded Goa leadership & asked them not to indulge in such public debate. I hope Goa Minister understands that this Debate will only benefit Goans. Hope BJP High Command's diktats to Goa CM will be disregarded & public debate will happen: Raghav Chadha https://t.co/0S8XjaSXZS pic.twitter.com/tFQ3Tqwi5G
— ANI (@ANI) November 17, 2020
उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने गोवा नेतृत्व को फटकार लगाई है और उनसे इस तरह की सार्वजनिक बहस में शामिल नहीं होने को कहा है। मुझे उम्मीद है कि गोवा के मंत्री इस बात को समझते हैं कि इस डिबेट से केवल गोवावासियों को फायदा होगा। आशा है कि बीजेपी हाईकमान की गोवा के सीएम के प्रति नाराजगी और सार्वजनिक बहस होगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi