
राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर पुलवामा हमले में पहले से मिल रही खुफिया जानकारी को अनदेखा करने का आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगाया है। उन्होंने दावा किया कि पीएम ने 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के बारे में पहले से मिल रहे इनपुट की अनदेखी की थी।
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि "14 फरवरी 2019 को, पीएम पूर्व खुफिया सूचनाओं को नजरअंदाज कर और पुलवामा में हमारे जवानों को मरने के लिए छोड़कर एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी की अनदेखी क्यों की गई?"
उन्होंने एक समाचार क्लिपिंग को भी साझा किया, जिसमें कहा गया था "पुलवामा आतंकी हमला दो लगातार कार्रवाई करने वाली खुफिया सूचनाओं के बावजूद हुआ।"
सीआरपीएफ के काफिले पर हमला 14 फरवरी,2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन को बस से टक्कर मार दी थी। काफिले में 78 बसें थीं जिनमें लगभग 2500 कर्मचारी जम्मू से श्रीनगर की यात्रा कर रहे थे। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
Published on:
16 Feb 2021 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
