scriptराहुल गांधी के कश्मीर दौर से महाराष्ट्र हादसे तक, इन 8 खबरों पर रहेगी नजर | rahul gandhi kashmir visit to maharashtra building collapse Top 8 news | Patrika News

राहुल गांधी के कश्मीर दौर से महाराष्ट्र हादसे तक, इन 8 खबरों पर रहेगी नजर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 24, 2019 08:18:06 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जाएंगे कश्मीर
महाराष्ट्र के भिवंडी में गिरी चार मंजिला इमारत
फ्रांस का दौरा खत्म कर UAE पहुंचे पीएम मोदी

newswatch
1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जाएंगे कश्मीर

विपक्षी दल के 9 अन्य नेता भी जाएंगे साथ
घाटी के लोगों से मिलेंगे राहुल गांधी
आर्टिकल 370 हटने के बाद राहुल गांधी का पहला दौरा
J&K प्रशासन ने ट्वीट करके कहा- अभी ना आएं नेता
2. महाराष्ट्र के भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरी

मलबे में दबने से अब तक दो लोगों की मौत
दर्दनाक हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल
अब भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
मौके पर राहत-बचाव का काम जारी
3. फ्रांस का दौरा खत्म कर UAE पहुंचे पीएम मोदी

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलेंगे पीएम
पीएम मोदी को मिलेगा UAE के सर्वोच्च नागरिक का सम्मान
‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से नवाजे जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी का यह तीसरा यूएई दौरा है
4. पतंजलि के CEO बालकृष्ण की बिगड़ी तबीयत

पेड़ा खाने के बाद बेहोश हुए बालकृष्ण
ऋषिकेश AIIMS में चल रहा इलाज
बाबा रामदेव ने कहा बालकृष्ण की तबीयत में सुधार
जन्माष्टमी के अवसर पर किसी ने बालकृष्ण को दिया था पेड़ा
5. देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़
मथुरा और वृंदावन में आज मनाई जाएगी जन्माष्टमी
हेमा मालिनी ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में किया नृत्य
महत्वपूर्ण मंदिरों और धर्मस्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
6. INX मीडिया केस : CBI ने 5 देशों को भेजे एलआर

विदेशी लेन-देन का पता लगाने के लिए भेजा LR
गिरफ्तारी वारंट-रिमांड ऑर्डर को नए सिरे से चुनौती
चिदंबरम को ईडी मामले में राहत
सीबीआई ने चिदंबरम से छह घंटे पूछताछ की
7. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेगी केंद्रीय टीम

कर्नाटक जाएगी अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम
चार दिन तक दक्षिणी राज्य का दौरा करेगी टीम
कल अमित शाह ने किया था कर्नाटक का हवाई सर्वेक्षण
बाढ़ के कारण कर्नाटक की स्थिति भयावह
8. IND vs WI: दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज 189/8

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिए पांच लिए विकेट
पहली पारी में भारतीय टीम 297 पर ऑलआउट हो गई
अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने जड़े अर्धशतक
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच

ट्रेंडिंग वीडियो