नई दिल्ली। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक दिल का दौरा पड़ने से मौत के आगोश में जा रहे एक शख्स को रेलवे पुलिसकर्मी ने जीवनदान दिया है। शुक्रवार की दोपहर एक युवक अचानक रेलवे स्टेशन पर गिर गया और तड़पने लगा, यह सब देख स्टेशन पर तैनात एक पुलिस का जवान समझ गया कि युवक का हार्ट अटैक आया है। उसने तुरंत युवक को सीधा लेटाकर सीपीआर (मुंह से सांस) देना शुरू कर दिया। थोड़ी देर उसकी छाती पर दबाव देने के बाद युवक की सांसें लौट आईं और उसे तुरंत रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।