
Raising Day of BSF salute all brave soldiers for service, Amit Shah
नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ का आज 56 वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर देश के गृहमंत्री ने ट्वीट कर बीएसएफ के जवानों को बधाई दी है और भावुक पोस्ट करते हुए कहा है कि वो सैनिकों को उनकी सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना का गौरवशाली इतिहास रहा है और पूरे देश को उनपर गर्व है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल के 56 वें स्थापना दिवस पर कहा कि मैं बल के सभी बहादुर सैनिकों को उनकी सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी रणविजयी सीमा सुरक्षा बल पर गर्व है।
अमित शाह के अलावा भाजपा सांसद रवि किशन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल की स्थापना दिवस पर "जीवन पर्यन्त कर्तव्य" के लक्ष्य के साथ देश की सीमा की सुरक्षा करने वाले माँ भारती के वीर जवानों को अनंत शुभकामनाएं। आप जवानों की बहादूरी को मेरा नमन आप सभी जवानों के ही कारण आज हर भारतीय चैन की सांस ले रहा हैं। आपको बता दें कि आपको बता दें कि बीएसएफ की स्थापना 1956 में हुई थी।
Published on:
01 Dec 2020 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
