
राज ठाकरे ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, कहा-उन्होंने कभी भी अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई
नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अटल जी ने कभी भी अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई
ठाकरे ने कहा कि स्वतंत्रता पूर्व से लेकर स्वतंत्रता बाद तक का करियर और भारत को नई शताब्दी तक ले जाना ही वाजपेयी का सार है। उन्होंने कहा कि इस समयावधि को ध्यान में रखते हुए, अटलजी ने कभी भी अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई और इसके विपरीत वे एक प्रेरक शक्ति बने रहे। प्रत्येक दशक के बीतने पर पीढ़ियों और उनकी विचारधाराओं में बदलाव आया।
अटलजी ने केवल विपक्ष की भूमिका निभाई
मनेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दशकों तक अजेय बनी रही, अटलजी ने केवल विपक्ष की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि एक बार भी उन्होंने कभी भी कड़वाहट, दुश्मनी और नाराजगी का कोई संकेत दिया। यह महानता और विनम्रता सत्ता में आने के बाद भी बनी रही।
अटल जी को कई विषयों पर महारत हासिल थी
राज ठाकरे ने आगे कहा कि उन्हें कई विषयों पर महारत हासिल थी, जैसे साहित्य, कला और प्राचीन इतिहास जिसने उन्हें हमारे समय का बेहत वक्ता बनाया। उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को हमारे राजनीतिक समय के उनके सुसंस्कृत शासनकाल का गवाह बनकर भाग्यशाली महसूस करता हूं। जैसा की हमने अपने आजादी के 75 वर्ष मनाने वाले हैं, देशभक्त नेता के तौर पर अटल की अनुपस्थिति बहुत खलेगी। उन्होंने कहा कि मनसे इस प्रेरणादायी नेता के सामने सिर झुकाता है।
Published on:
17 Aug 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
