27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज ठाकरे ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, कहा-उन्होंने कभी भी अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्वों में विलीन हो गए। उनके निधन पर मनसे अध्यक्ष ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Aug 17, 2018

Raj Thackeray

राज ठाकरे ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, कहा-उन्होंने कभी भी अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई

नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-अटल बिहारी वाजपेयी की वजह से कैबिनेट बैठकों में लगा दिया गया था लड्डू-जलेबी पर प्रतिबंध

अटल जी ने कभी भी अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई

ठाकरे ने कहा कि स्वतंत्रता पूर्व से लेकर स्वतंत्रता बाद तक का करियर और भारत को नई शताब्दी तक ले जाना ही वाजपेयी का सार है। उन्होंने कहा कि इस समयावधि को ध्यान में रखते हुए, अटलजी ने कभी भी अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई और इसके विपरीत वे एक प्रेरक शक्ति बने रहे। प्रत्येक दशक के बीतने पर पीढ़ियों और उनकी विचारधाराओं में बदलाव आया।

अटलजी ने केवल विपक्ष की भूमिका निभाई

मनेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दशकों तक अजेय बनी रही, अटलजी ने केवल विपक्ष की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि एक बार भी उन्होंने कभी भी कड़वाहट, दुश्मनी और नाराजगी का कोई संकेत दिया। यह महानता और विनम्रता सत्ता में आने के बाद भी बनी रही।

यह भी पढ़ें-नहीं रहे अटल बिहारी वाजपेयी, संघ प्रुमख मोहन भागवत ने कहा- ऐसा व्यक्ति युगों में एक होता है

अटल जी को कई विषयों पर महारत हासिल थी

राज ठाकरे ने आगे कहा कि उन्हें कई विषयों पर महारत हासिल थी, जैसे साहित्य, कला और प्राचीन इतिहास जिसने उन्हें हमारे समय का बेहत वक्ता बनाया। उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को हमारे राजनीतिक समय के उनके सुसंस्कृत शासनकाल का गवाह बनकर भाग्यशाली महसूस करता हूं। जैसा की हमने अपने आजादी के 75 वर्ष मनाने वाले हैं, देशभक्त नेता के तौर पर अटल की अनुपस्थिति बहुत खलेगी। उन्होंने कहा कि मनसे इस प्रेरणादायी नेता के सामने सिर झुकाता है।