11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crisis: कांग्रेस के एक्शन पर पायलट का रिएक्शन, पूर्व डिप्टी CM ने Twitter बायो में किया बदलाव

Rajasthan Crisis: सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सचिन पायलट ने Twitter बायो में किया बदलाव

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 14, 2020

Rajasthan Crisis: Sachin pilot changed twitter profile

सचिन पायलट ने ट्विटर बायो में किया बदलाव।

नई दिल्ली। राजस्थान ( Rajasthan ) में सियासी घमासान लगातार जारी है। सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के बगावती तेवर को देखते हुए कांग्रेस ( Congress ) ने बड़ा कदम उठाया है। पायलट को डिप्टी सीएम ( Deputy CM ) पद के साथ-साथ कांग्रेस ( Congress ) प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट को मनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने। लिहाजा, कांग्रेस हाईकमान ( Congress High Comman) ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। वहीं, कांग्रेस के एक्शन के तुरंत बाद सचिन पायलट ( Sachin Pilot Reaction ) का भी रिएक्शन आया। उन्होंने जहां ट्विटर ( Twitter ) पर अपने बायो में बदलाव कर दिया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा, ' सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।'

सचिन पायलट ने Twitter पर बायो बदला

सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के खिलाफ जैसे ही कांग्रेस हाईकमान ने कार्रवाई की, उन्होंने कुछ समय बाद एक ट्वीट किया, जिससे साफ पता चल रहा है कि पायलट पार्टी के फैसले से बेहद आहत हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट ( Twitter Account ) का बायो भी बदल दिया। पायलट ने अपने नये बायो में लिखा, 'टोंक से विधायक, पूर्व आईटी, टेलीकॉम और कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्टर।' इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नही।' ऐसा कहा जा रहा है कि आज शाम सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब होकर आगे की रणनीती पर चर्चा कर सकते हैं।

Sachin Pilot के खिलाफ कार्रवाई

इससे पहले सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) को मनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने। मंगलवार को भी जब विधायकों की बैठक हुई तो उसमें सचिन पायलट शामिल नहीं हुए। इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पायलट से कई बार बातचीत की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। लिहाजा, पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया। रणदीप सुरजेवाला ( Randeep Surjewala ) ने बताया कि सचिन पायलट को डिप्टी सीएंम और प्रदेश अध्यक्ष दोनों पदों से हटा दिया गया है। अब देखना ये है कि कांग्रेस ( Congress ) पार्टी के इस कार्रवाई पर सचिन पायलट आगे क्या कदम उठाते हैं। फिलहाल, पायलट दिल्ली में अपना डेरा जमाए हुए हैं। चर्चा यहां तक है कि बीजेपी भी लगातार पायलट के संपर्क में है। गौरतलब है कि एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पयालट ने कहा था कांग्रेस पार्टी में रहते हुए इतनी कम उम्र में मैं सांसद बना, केन्द्री यमंत्री के साथ अध्यक्ष पद की कमान भी मिली। उसी पार्टी को अब सचिन पायलन ने अपने फायदे के लिए पूीर तरह साइडलाइन कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग