script

आसियान एडीएमएम प्लस की बैठक में राजनाथ सिंह बोले – जैव आतंकवाद के खतरों से मिलकर निपटने की जरूरत

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2020 09:15:00 am

आसियान देशों के बीच आपसी सहयोग पर दिया जोर।
क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए सभी बरतें आत्मसंयम।

rajnath singh

आसियान देशों के बीच आपसी सहयोग पर दिया जोर।

नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को आसियान एडीएमएम प्लस की बैठक में सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक दशक के दौरान क्षेत्र में शांति, स्थिरता और नियमों पर आधारित व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में हमने लंबा सफर तय किया है। इस दिशा में अभी तक हमने रणनीतिक संवाद और व्यावहारिक सुरक्षा सहयोग के आधार पर बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा दिया है। अब हमें जैव आतंकवाद और महामारी संबंधी बीमारियों के खतरों को दूर करने के अपने प्रयासों को जारी रखने की आवश्यकता है।
https://twitter.com/ANI/status/1336864371050344450?ref_src=twsrc%5Etfw
सभी को आत्मसंयम बरतने की दी सलाह

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें आपसी विश्वास को बढ़ाते हुए हर गतिविधियों का संचालन आत्मसंयम से करने की जरूरत है। हमें उन कार्यों से बचने की जरूरत है जो माहौल को खराब कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस क्षेत्र में निरंतर शांति लाने में एक लंबा रास्ता तय करना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो