18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi की अपील के बाद भी राकेश टिकैत के तेवर बरकरार, कहा – पहले बने MSP पर कानून

राकेश टिकैत का नरम रुख अपनाने से इनकार। पहले एमपी और एमएलए पेंशन छोड़ें।

less than 1 minute read
Google source verification
rakesh tikait

बीकेयू नेता ने कहा कि पहले सरकार एमएसपी पर कानून बनाएं।

नई दिल्ली। राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान किसानों से आंदोलन वापस लेने की अपील की, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता नरम रवैया अख्तियार करने के लिए तैयार नहीं है। पीएम मोदी की अपील के बाद बीकेयू नेता राकेश टिकैत का रवैया पहले की तरह सख्त है। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि एमएसपी पर कानून बनने के बाद ही आंदोलन वापस होगा।

एमपी और एमएलए से करें पेंशन छोड़ने की अपील

उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनना किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े। अगर ऐसा करेंगे तो किसान मोर्चा उनका धन्यवाद करेगा।

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले ढ़ाई माह से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार की अपील के बावजूद किसान आंदोलन को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं।