scriptकिसान नेता राकेश टिकैत बोले, प्रदर्शनकारियों के साथ उन्हें भी लगाया जाए कोरोना टीका | Rakesh Tikait demands Corona vaccination for protesters | Patrika News

किसान नेता राकेश टिकैत बोले, प्रदर्शनकारियों के साथ उन्हें भी लगाया जाए कोरोना टीका

Published: Mar 18, 2021 03:52:34 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदर्शन स्थल पर ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कही है। जेल में बंद कैदियों को भी लगे टीका।

Rakesh Tikait

राकेश टिकैत।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन बीते कई महीनों से जारी है। प्रदर्शकारी किसान तीन नए कृषि कानून को हटाने की बात पर अड़े हुए है। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदर्शन स्थल पर ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कही है। उन्होंने मांग की है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को भी कोरोना का टीका लगाया जाए।
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता के अनुसार वो भी टीका लगवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों और जेल में बंद कैदियों को भी टीका लगाया जाना चाहिए। टिकैत अभी गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हैं।
ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत का ऐलान, एक दिन के लिए फिर बंद किया जा सकता है नोएडा-चिल्ला बॉर्डर

ये नेता कर रहे हैं प्रदर्शन का नेतृत्व

तीन नए केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर महीनों से धरना दे रहे हैं। इन किसानों ने प्रमुख रूप से पंजाब और हरियाणा के किसान यूनियनों के बैनर तले मोर्चा खोल रखा है।
16 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

गौरतलब है कि भारत में 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चों पर तैनात लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई। एक मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ। तयशुदा बीमारियों से ग्रस्त 45 से 59 वर्ष के लोगों को वैक्सीन दी गई। वैसे अब अलग-अलग समूहों ने अपने लिए वैक्सीन की मांग की है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो