
राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच एक सवाल के जवाब में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर किसान आंदोलन में राष्ट्र विरोधी तत्व शामिल हैं तो सेंट्रल इंटेलिजेंस को उन्हें पकड़ना चाहिए। किसान आंदोलन में हमें ऐसे लोग नजर नहीं आए हैं। अगर ऐसे लोग हमारे बीच घूमते हुए मिले तो हम उन्हें पुलिस व सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बलों के हवाले कर देंगे। राकेश टिकैत के बयान से साफ है कि किसान संघों के नेता अपने आंदोलन में असामाजिक तत्वों का सहारा किसी भी कीमत पर नहीं ले सकते।
केंद्र संशोधन के लिए तैयार
बता दें कि आज किसान आंदोलन का 17वां दिन है। किसान संघों के नेता अपनी जिद पर अड़े हैं। आंदोलनकारी किसान कृषि कानूनों की वापसी चाहते हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार कानून में संशोधन के लिए तैयार है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि अगर किसानों की ओर से प्रस्ताव मिला तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं।
Updated on:
12 Dec 2020 11:24 am
Published on:
12 Dec 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
