19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मियों में आग उगलेंगी दिल्ली की सड़कें, लेकिन नहीं डिगेंगे किसान…टिकैत बोले- आगे ऐसे चलेगा आंदोलन

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है किसान नेता आंदोलन को तेज करने के लिए आगे की रणनीति तय कर रहे हैं राकेश टिकैत का खुलासा: सर्दियां खत्म, अब गर्मियों में ऐसे चलेगा किसान आंदोलन

2 min read
Google source verification
untitled_7.png

नई दिल्ली। कृषि कानून ( New farm law ) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन ( Farmer protest ) जारी है। किसान नेता इस आंदोलन को तेज करने के लिए आगे की रणनीति तय कर रहे हैं, ऐसे में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait ) ने मंच से किसानों को संबोधित कर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर ( Ghazipur border ) पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पहुंचे और महात्मा गांधी के पोती तारा गांधी भट्टाचार्य भी किसानों से मिलने पहुंची हुई थीं। इस दौरान राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि किसान आंदोलन होगा और चलता रहेगा, चाहे गर्मी हो या बरसात। गर्मियों में बॉर्डर पर जनरेटर लगाए जाएंगे और जिस तरह गांव गांव से पानी आया है, उसी तरह डीजल भी गांव गांव से आएगा।

Ghazipur Border पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के नेता, किसानों को बताई आगे की रणनीति

बॉर्डर पर किसान एसी और कूलर में सोएंगे

बॉर्डर पर किसान एसी और कूलर में सोएंगे, आंदोलन स्थल ही हमारे घर हैं। सरकार हमें बिजली के कनेक्शन दे, नहीं तो हमें मजबूरी में यहां जनरेटर लगवाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि, "सरकार ने किसानों की राह में जो कीलें गाड़ी हैं, उन्हें निकालकर ही जाएंगे। हम दिल्ली के मेहमान हैं। आएंगे, जाएंगे और खेती का काम भी होगा। सरकार बात करेगी तो हमारा संयुक्त मोर्चा भी बात करेगा। टिकैत ने किसानों से कहा कि हम जल्द ही 8 से 10 सवाल बनाकर आप सभी को देंगे ,जब भी ये वोट मांगने आए तो उनसे ये सवाल पूछ लेना। महराष्ट्र, गुजरात और बंगाल में भी बैठक रखेंगे। वहां की सरकार क्या कर रही है ये भी पता करेंगे।"

किसानों से मिलने अचानक गाजीपुर बॉर्डर पहुंची महात्मा गांधी की पोती, मंच से बोली यह बात

ट्रैक्टर-ट्राली मजबूत रखना आंदोलन होता रहेगा

टिकैत ने किसानों से आह्वान किया कि अपने ट्रैक्टर-ट्राली मजबूत रखना आंदोलन होता रहेगा। एक नजर आंदोलन पर और एक नजर अपने खेत पर रखो।जल्द ही एक बड़ी पंचायत मुजफ्फरनगर में करेंगे, उसमें खाप पंचायतों की ओर से पूरी व्यवस्था होगी। जिसकी जानकारी भी जल्द देंगे, इस महापंचायत में पंजाबियों को लंगर लेकर नहीं आना है सारी व्यवस्था हम ही करेंगे और हमारे गांव वाले करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग