
CAA को लेकर रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है।
नई दिल्ली। देश में नागरकिता संशोधन कानून ( Citizenship Amendment Act ) लागू हो चुका है। लेकिन, इस कानून के खिलाफ अब तक विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, विरोध के गहमागहमी के बीच केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ( Ramdas Athawale ) ने CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है। अठावले ने कहा कि लोगों की भावनाओं का विचार करते हुए इस पर बदलाव हो सकते हैं।
रामदास अठावले ने कहा कि CAA पर सरकार ने कुछ सुझाव मांगे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने साफ कहा था कि CAA पर सरकार बिल्कुल पीछे नहीं हटेगी, जिसको विरोध करना है वो करे। हालांकि, रालेगण सिद्धि में पिछले 34 दिन से मौन व्रत पर बैठे अन्ना हजारे से मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने संकेत दिए हैं कि सरकार कानून पर विचार के मूड में है। लखनऊ में एक सभा के दौरान अमित शाह ने कहा था कि 70 साल से पीड़ित लोगों को PM मोदी ने जीवन का नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है। मैं डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं होगा। हालांकि, रामदास अठावले के बयान पर सरकार या किसी और नेता की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन, CAA पर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां लगातार सीएए का विरोध कर रही हैं। इतना ही नहीं कई राज्यों ने इस कानून को लागू करने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा केरल और पंजाब ने इस बिल के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव भी पारित करा दिया है। अब देखना यह है कि अठावले के बयान में कितनी सच्चाई है। क्या, सच में सरकार इस कानून पर विचार कर रही है? क्या, सीएए में बदलाव हो सकता है?
Updated on:
24 Jan 2020 12:17 pm
Published on:
24 Jan 2020 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
